Search

महेश बाबू की  फिल्म SSMB29 को लेकर दो बड़ी अपडेट, राजामौली बना रहे हैं मेगा प्लान

Lagatar desk : टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म SSMB29 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. यह एक एडवेंचर-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन बाहुबली और RRR फेम एस.एस. राजामौली कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. अब इसी  बीच फिल्म को लेकर दो रोमांचक जानकारियां सामने आई हैं

 

महेश बाबू खुद करेंगे खतरनाक स्टंट्स


रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू फिल्म में अपने एक्शन स्टंट्स खुद परफॉर्म करेंगे. इससे पहले भी वे कई फिल्मों में ऐसा कर चुके हैं, लेकिन इस बार एक्शन का स्तर और भी बड़ा और खतरनाक होने वाला है.

 

राजामौली का स्पेशल डांस नंबर


डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने महेश बाबू के लिए एक भव्य सोलो डांस नंबर की योजना बनाई है. इस गाने में महेश एक बिल्कुल नए और अनदेखे अवतार में दिखाई देंगे. यह गाना फिल्म का एक हाईलाइट होगा.

 

शूटिंग शेड्यूल में बदलाव


फिल्म का अगला एक्शन-से भरपूर शेड्यूल पहले केन्या में शूट किया जाना था, लेकिन वहां की मौजूदा परिस्थितियों के चलते इसे रद्द कर दिया गया है. अब टीम दक्षिण अफ्रीका या तंजानिया में शूटिंग करने की योजना बना रही है.

 

स्टारकास्ट और संभावित रिलीज


SSMB29 में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल निभा रहे हैं. यह एक पैन-वर्ल्ड स्तर की फिल्म होगी, जो 2027 में रिलीज हो सकती है. 

 

महेश बाबू के करियर की अगली दिशा


इन दिनों महेश बाबू, SSMB29 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा, वे जल्द ही निर्देशक बुची बाबू सना के साथ एक नया प्रोजेक्ट भी शुरू कर सकते हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुची बाबू ने महेश बाबू को अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट सुना दी है, जिसे अभिनेता ने पसंद भी किया है. यह एक पैन-इंडिया फिल्म होगी, जो तेलुगु, हिंदी और अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इसका प्री-प्रोडक्शन 2025 के अंत तक शुरू हो सकता है. हालांकि, इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

 

 

Follow us on WhatsApp