Lagatar desk : बेल्जियम के बूम शहर में आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े डांस म्यूजिक फेस्टिवल टुमॉरोलैंड से ठीक दो दिन पहले एक बड़ा हादसा हो गया.खबर है कि फेस्टिवल के मुख्य मंच पर भीषण आग लग गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
फेस्टिवल से दो दिन पहले लगी आग
बेल्जियम के बूम में टुमॉरोलैंड फेस्टिवल की तैयारियां ज़ोरों पर थीं.यह फेस्टिवल दुनियाभर के इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय है और इसमें हर साल लाखों लोग शामिल होते हैं.इस साल फेस्टिवल 18 जुलाई से शुरू होना है, लेकिन उससे दो दिन पहले, बुधवार 16 जुलाई को फेस्टिवल के मुख्य मंच पर अचानक आग लग गई.आग इतनी भीषण थी कि मंच पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
मौके पर पहुंचे आपातकालीन सेवाएं, घायलों की कोई खबर नहीं
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के वक्त घटनास्थल पर हजारों कर्मचारी मौजूद थे, जो फेस्टिवल की तैयारियों में जुटे थे.हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
लोगों को अलर्ट रहने की सलाह
स्थानीय पब्लिकेशन GVA की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी संख्या में दमकल और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं.प्रशासन ने आसपास के लोगों को सावधानी बरतते हुए खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने की सलाह दी है, ताकि धुएं से किसी को नुकसान न पहुंचे.
टुमॉरोलैंड की प्रवक्ता ने दी प्रतिक्रिया
फेस्टिवल की प्रवक्ता डेबी विल्म्सन ने डच अखबार डेर टेलीग्राफ को बताया, "आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं.इस समय हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता सुरक्षा सुनिश्चित करना है."उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हादसे के वक्त वहां केवल कर्मचारी मौजूद थे और फेस्टिवल में शामिल होने वाले दर्शक अभी नहीं पहुंचे थे.