Search

कैटरीना कैफ ने मनाया अपना 42वां जन्मदिन, विक्की कौशल ने खास अंदाज़ में दी बधाई

Lagatar desk :  एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपना 42वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया.इस खास मौके पर जहां उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें बर्थडे विश किया.कैटरीना का जन्मदिन तब और भी खास बन गया जब उनके पति और अभिनेता विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर बेहद प्यारा बर्थडे पोस्ट शेयर किया.विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर कैटरीना संग कुछ अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें  शेयर की.

 

 

 

हैलो बर्थडे गर्ल आई लव यू - विक्की कौशल

विक्की ने कैटरीना के जन्मदिन पर चार तस्वीरें शेयर की हैं.पहली तस्वीर में कैटरीना बेहद कूल लुक में नजर आ रही हैं.दूसरी तस्वीर में विक्की उन्हें प्यार से निहारते दिख रहे हैं.तीसरी तस्वीर में दोनों किसी खूबसूरत लोकेशन पर बैठे हैं और विक्की ने पत्नी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है.चौथी तस्वीर में कैटरीना व्हाइट ड्रेस में बीच पर नजर आ रही हैं.इन तस्वीरों को साझा करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, हैलो बर्थडे गर्ल, आई लव यू.विक्की की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं.खासतौर पर उनकी रोमांटिक तस्वीरों पर रेड हार्ट इमोजी और प्यारे-प्यारे कमेंट्स की बाढ़ आ गई है

 

 

सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं


ऋतिक रोशन और आयुष्मान खुराना समेत कई सेलेब्स ने भी कैटरीना को जन्मदिन की बधाई दी है.विक्की की इस पोस्ट को अब तक एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं .वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना को आखिरी बार फिल्म मैरी क्रिसमस में देखा गया था.वहीं विक्की कौशल ने इस साल रिलीज़ हुई फिल्म छावा से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था, जिसने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया.अब विक्की अगली फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे

 

 

Follow us on WhatsApp