Ranchi : सिक्योरिटी रिलेटेड एक्सपेंडिचर (SRE) योजना के अंतर्गत स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF/CPMF) मद में लंबित बकाये को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता आईजी अभियान करेंगे.
झारखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में साहेबगंज और जामताड़ा जिले के एसपी को छोड़कर, बाकी सभी जिले के एसपी और एसएसपी शामिल होंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य एसआरई योजना के तहत एसपीओ और सीपीएमएफ मद में लंबित सभी भुगतानों की समीक्षा करना है.
बता दें कि इससे पहले पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी कर विभिन्न वर्षों के एसपीओ मद में आवंटन और लंबित भुगतान से संबंधित विस्तृत जानकारी मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा था. अब इन आंकड़ों के आधार पर भुगतान प्रक्रिया में सुधार और त्वरित निपटारे की दिशा में कदम उठाने की उम्मीद है.