Search

पिछड़ी जातियों के हक अधिकार के लिए लड़ाई जारी रहेगीः केशव महतो

Ranchi: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ी जातियों के हक अधिकार के लिए लगातार संघर्ष कर रही है और आने वाले दिनों में संगठन से लेकर सरकार तक पिछड़ी जातियों को हक अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई जारी रहेगा.

 

विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि ओबीसी जाति के नेताओं को इतना सशक्त और मजबूत होना चाहिए कि पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने का टिकट दे, इसके लिए संगठन को मजबूत करना और अपने लोगों को एकजुट करना आवश्यक है. प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि झारखंड में ओबीसी की विभिन्न जातियां हैं, सभी जातियों को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़कर सभी को सम्मान देकर संगठन को मजबूत करना है।

 

बैठक के निर्णय

 

  • अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग द्वारा आगामी 25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने के लिए झारखंड से ओबीसी साथियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल कराने हेतु जिलों में तैयारी करने का निर्देश दिया गया.
  • 2 अगस्त 2025 को राजभवन, रांची के सामने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के बैनर तले विशाल धरना कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें झारखंड में पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण और केंद्र सरकार से झारखंड में 50 प्रतिशत आरक्षण कोटा को बढ़ाने की मांग की जाएगी.
Follow us on WhatsApp