Search

RCB विक्ट्री परेड भगदड़ :  कर्नाटक सरकार ने HC को सौंपी रिपोर्ट, विराट के फ्री एंट्री वीडियो का भी जिक्र

Lagatar Desk :  आईपीएल 2025 में चैंपियन बनने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान हुई भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली लापरवाहियों का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि RCB की ओर से बिना पुलिस की अनुमति के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई थी और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का एक वीडियो, जिसमें उन्होंने फैन्स से फ्री एंट्री के लिए परेड में आने की अपील की थी, भी भीड़ जुटने का बड़ा कारण बना. 

रिपोर्ट में कई लापरवाहियां आईं सामने : 

बिना अनुमति हुआ इवेंट : आयोजक कंपनी DNA Networks Pvt. Ltd ने पुलिस को 3 जून को केवल सूचना दी थी, लेकिन नियमानुसार जरूरी इजाजत नहीं ली गई थी. पुलिस ने स्पष्ट रूप से अनुमति देने से इनकार कर दिया था. 

RCB ने सोशल मीडिया पर किया प्रचार :  पुलिस के मना करने के बावजूद RCB ने 4 जून की सुबह सोशल मीडिया पर परेड की सार्वजनिक घोषणा कर दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली ने वीडियो जारी कर फैंस से फ्री में आने की अपील की, जिससे भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

तीन लाख से अधिक की भीड़ :  विक्ट्री परेड के दौरान अनुमान से कहीं अधिक, लगभग 3 लाख लोग जमा हो गए, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई.

आखिरी वक्त में पास की घोषणा : कार्यक्रम शुरू होने से कुछ मिनट पहले, आयोजकों ने अचानक दोपहर 3:14 बजे एलान किया कि स्टेडियम में प्रवेश के लिए पास जरूरी होगा. इस घोषणा से लोगों में अफरातफरी मच गई और भगदड़ मच गई. 

भीड़ नियंत्रण में नाकामी : आरसीबी, आयोजक कंपनी और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के बीच बेहतर समन्वय नहीं था. सुरक्षा व्यवस्था की कमी और प्रवेश को लेकर भ्रम की स्थिति ने हालात और बिगाड़ दिए. गेट देर से खोलने और कोई स्पष्ट निर्देश नहीं होने के कारण भगदड़ मच गई. 

 

जांच और कार्रवाई :  हादसे के बाद मजिस्ट्रेट जांच और न्यायिक जांच शुरू हुई. एफआईआर भी दर्ज की गई. कई पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हुई, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव को सस्पेंड किया गया और इंटेलिजेंस चीफ का तबादला भी कर दिया गया. सरकार ने घायलों को मुआवजा देने का ऐलान भी किया है. 

 

विक्ट्री परेड में मची थी भगदड़, 11 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि RCB ने 3 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी ने पहली बार खिताब अपने नाम किया था. इसके तुरंत 4 जून को आरसीबी और विराट कोहली की तरफ से विक्ट्री परेड का ऐलान किया गया. इस दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये थे. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp