Search

सलमान खान ने बेचा अपना बांद्रा वेस्ट वाला लग्जरी अपार्टमेंट, जानिए कितने में हुई डील

Lagatar  desk :  एक्टर सलमान खान ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित अपना एक प्रीमियम अपार्टमेंट 5.35 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह डील जुलाई 2025 में आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड हुई है. जानकारी के अनुसार, यह सौदा रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए दस्तावेजों और महाराष्ट्र इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट igrmaharashtra.gov.in पर दर्ज विवरणों के आधार पर सामने आया है.

 

 

 

 

कहां स्थित है सलमान का यह फ्लैट


यह अपार्टमेंट बांद्रा वेस्ट के पाली हिल क्षेत्र में स्थित शिव अस्तान हाइट्स नाम की एक प्रीमियम रेजिडेंशियल बिल्डिंग में है. इसकी कुल बिल्ट-अप एरिया 122.45 वर्ग मीटर यानी करीब 1,318 वर्ग फुट है. खास बात यह है कि इस प्रॉपर्टी के साथ तीन कार पार्किंग स्लॉट्स भी शामिल हैं, जो मुंबई जैसे भीड़-भाड़ वाले शहर में एक बड़ी सुविधा मानी जाती है.इस रियल एस्टेट ट्रांजैक्शन में 32.01 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी  और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस अदा की गई, जिससे यह एक हाई-वैल्यू प्रॉपर्टी डील साबित होती है.

 

बांद्रा वेस्ट  -क्यों है ये इलाका खास

 

बांद्रा वेस्ट को मुंबई की सबसे प्रतिष्ठित और महंगी रिहायशी जगहों में गिना जाता है. यहां कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, बिजनेस टायकून्स और हाई-प्रोफाइल हस्तियां निवास करती हैं. इस इलाके की विशेषता इसका परफेक्ट मिक्स है -प्रीमियम अपार्टमेंट्स, हेरिटेज बंगलोज़ और बुटीक कमर्शियल स्पेसेज़ का.

 

इसके अलावा बांद्रा वेस्ट की कनेक्टिविटी भी बेहतरीन है. यह वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, बांद्रा रेलवे स्टेशन, अपकमिंग मेट्रो लाइन, और मुंबई एयरपोर्ट से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स  और लोअर परेल जैसे बिजनेस हब भी पास में हैं, जिससे यह इलाका इन्वेस्टर्स और एंड-यूज़र्स दोनों के लिए आकर्षक बना रहता है.

 

सलमान खान सिर्फ सुपरस्टार नहीं, समाजसेवी भी


सलमान खान सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक सफल प्रोड्यूसर और समाजसेवी भी हैं. उन्होंने सुल्तान (2018), भारत (2020), और हाल ही में सिकंदर (2025) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. प्रोड्यूसर के रूप में उन्होंने  ट्यूबलाइट (2017) जैसी फिल्में अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स के तहत बनाई हैं.सलमान खान Being Human Foundation के फाउंडर भी हैं, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रही है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp