इसे भी पढ़ें : 8">https://lagatar.in/8-year-old-girl-told-pm-you-are-modi-ji-you-do-job-in-lok-sabha-tv/">8Sack minister Partha Chatterjee, demands TMC leader
Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
Story | https://t.co/x0lTLs45LG">https://t.co/x0lTLs45LG">https://t.co/x0lTLs45LG
#ParthaChaterjee">https://twitter.com/hashtag/ParthaChaterjee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ParthaChaterjee
#TMC">https://twitter.com/hashtag/TMC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TMC
pic.twitter.com/qtCG2t0YCS">https://t.co/qtCG2t0YCS">pic.twitter.com/qtCG2t0YCS
— ANI Digital (@ani_digital) July">https://twitter.com/ani_digital/status/1552540154312527873?ref_src=twsrc%5Etfw">July
28, 2022
साल की बच्ची ने पीएम से कहा, आप मोदी जी हैं… आप तो लोकसभा टीवी में नौकरी करते हो
पार्टी में पार्थ के खिलाफ आवाज उठने से ममता बनर्जी प्रेशर में आ गयी हैं
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने आज गुरुवार को tweet किया. इसमें घोष ने पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री मंत्री पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल सहित पार्टी के सभी पदों से तुरंत हटाया जाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार अपनी ही पार्टी में पार्थ के खिलाफ आवाज उठने से ममता बनर्जी प्रेशर में आ गयी हैं. बता दें कि बुधवार को कुणाल घोष ने उम्मीद जताई थी कि उनकी पार्टी जनता की भावनाओं को समझते हुए तुरंत कोई निर्णय लेगी. उन्होंने इस घोटाले को पार्टी(TMC) के लिए अपमान और सभी के लिए शर्म की बात कही थी. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपत्नी">https://lagatar.in/adhir-ranjan-trapped-for-speaking-the-rashtrapatni-smriti-irani-in-lok-sabha-nirmala-sitharaman-in-rajya-sabha-slammed-congress-saying-sonia-should-apologize-to-tribals-of-country/">राष्ट्रपत्नीबोलने पर फंसे अधीर रंजन, लोकसभा में स्मृति ईरानी, राज्यसभा में निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को लताड़ा, कहा, सोनिया देश के आदिवासियों से माफी मांगे