दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस नेता ने पुलिसकर्मियों पर थूका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

New Delhi : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध देशभर में किया जा रहा है. छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे है. पिछले दिनों छात्रों ने सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है. छात्रों ने बस और ट्रेनों में आग लगा दी है. विपक्षी पार्टियां भी इस योजना का विरोध कर रही है. विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा द्वारा पुलिसकर्मियों के ऊपर थूकने का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ें - शिवसेना">https://lagatar.in/rebel-mla-of-shiv-sena-reached-guwahati-from-surat-shinde-claimed-support-of-40-mlas-said-will-take-balasahebs-hindutva-forward/">शिवसेना

के बागी MLA सूरत से गुवाहाटी पहुंचे , शिंदे ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया, कहा, बालासाहेब का हिंदुत्व आगे लेकर जायेंगे
इसे भी पढ़ें - रांची,">https://lagatar.in/there-will-be-rain-in-ranchi-pakur-godda-and-palamu-even-today-strong-wind-will-blow-in-some-districts/">रांची,

पाकुड़, गोड्डा और पलामू में आज भी होगी बारिश, कुछ जिलों में चलेगी तेज हवा

कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया 

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर रही थी. जिसका विरोध कांग्रेस नेता द्वारा किया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी, जहां 1000 कार्यकर्ताओं के साथ धरने की अनुमति दी गई थी. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता 24 अकबर रोड पर इकट्ठा हो गए और विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को हटाया जा रहा था. इस दौरान महिला कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था. प्रदर्शन के दौरान नेट्टा डिसूजा ने पुलिसकर्मियों पर थूक दिया. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-22-june-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।22 June।।मैट्रिक टॉपर में पांच बेटियां।।राष्ट्रपति चुनावःद्रौपदी-यशवंत के बीच मुकाबला।।दलगत नहीं होगा मेयर चुनाव।।सरयू ने रघुवर को फिर घेरा।।ओड़िशा में तीन जवान शहीद।।समेत कई खबरें पढ़ें और वीडियो देखें।।

नेशनल हेराल्ड केस में हो रही पूछताछ 

ईडी लगातार राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड केस में की जा रही है. आज देश में नेशनल हेराल्ड केस सुर्खियों में बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी के हालिया विरोध को गांधी परिवार के दो हजार करोड़ रुपए बचाने के प्रयास के रूप में बताया है. हालांकि कांग्रेस ने इन आरोपों का खंडन किया है. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-uddhav-government-in-trouble-due-to-eknath-shindes-rebellion-also-trying-to-persuade/">महाराष्ट्र

: एकनाथ शिंदे की बगावत से संकट में उद्धव सरकार, मनाने की कोशिश भी [wpse_comments_template]