Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र के ईस्ट भगतडीह गुलगुलिया बस्ती में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो दिन से लापता युवक भूचकुन भुइयं का शव शनिवार को सिंह नगर के पास जलकुंभी तालाब से बरामद हुआ. शव पत्थर से बांध कर तालाब में फेंका गया था. सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया.
पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और चप्पल बरामद किया है. परिजनों ने बताया कि भूचकुन को दो दिन पहले रात में उसके दो दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे. जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटा. परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे. शनिवार सुबह जब सिंह नगर के पास तालाब में शव देखे जाने की खबर मिली तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान भूचकुन के रूप में की.
शव को पत्थरों से बांधकर तालाब में फेंका गया था. भूचकुन की हत्या कर शव को छिपाने के लिए पत्थरों से बांधकर तालाब में फेंक दिया गया. परिजनों ने भूचकुन की हत्या का आरोप उसके दोस्त लैला व अन्य साथियों पर लगाया है. झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि परिजनों की लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है. लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.