सांसद महुआ व विधायक दीपिका ने निशिकांत की MBA डिग्री को बताया फर्जी, मिला जवाब – घटिया मानसिकता लेकर जीते रहें
कैंसर से जंग जीत चुके हैं युवराज सिंह
युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे और चार मैन ऑफ द मैच भी जीते थे. उसके बाद वह एक जानलेवा कैंसर का शिकार हुए और क्रिकेट से दूर हो गए. सभी ने क्रिकेट में उनकी वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन इस योद्धा ने हार नहीं मानी, कैंसर को मात देकर उन्होंने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. युवराज ने अब ऋषभ पंत को भी हिम्मत दी है. इसे भी पढ़ें- मौसम">https://lagatar.in/weather-changed-heavy-rains-in-states-in-north-india-300-vehicles-stuck-in-atal-tunnel/">मौसमने करवट बदली, उत्तर भारत के राज्यों में तेज बारिश, ओले भी गिरे, 300 वाहन अटल टनल में फंसे [wpse_comments_template]