Dhanbad: गुरुकुल कतरास के निदेशक डॉ रंजीत कुमार को ग्लोबल चैंबर ऑफ कंसुमेर राईट्स और कइ क्राफ्ट द्वारा 6 जुलाई को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया. समारोह इंटरनेशनल बिजनेस एंड एडुकेशन अवार्ड 2024 में पूर्व केंद्रीय मंत्री अल्फोन्स जोसफ, अम्रेश्वर प्रताप सिंह मुख्य न्यायाधीश मद्रास हाईकोर्ट, चेतन शर्मा क्रिकेटर, मुस्तफा जावरा राजदूत गाम्बिया, जैकलिन मुकंगीरा राजदूत रवांडा, डॉ जगनाथ पटनायक कुलपति आइसीएफएआई विश्वविद्यालय, इत्यादि कई गणमान्य लोगों के हाथों शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये रंजीत को बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. डॉ रंजीत कुमार को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला चुका है. उनकी इस सफलता से कोयलांचल सहित पूरे झारखंड को गर्व है. कुमार ने अवार्ड को अपने विद्यार्थियों को समर्पित किया है.
इसे भी पढ़ें – Chaibasa : ईचा डैम को रद्द करने का अपना वादा पूरा करें चम्पाई सोरेन : संघ
[wpse_comments_template]