Gumla: गुमला के सिसई थाना क्षेत्र में रविवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. इस हादसे में तीन युवक घायल हो गये. दो युवकों को मामूली चोट आयी है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को पास के ही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो युवकों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं लुईस लकड़ा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गुमला सदर अस्पताल और फिर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.