Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : बीएसएनएल डीओटी पेंशनर्स एसोसिएशन इंडिया (बीडीपीए) की जमशेदपुर शाखा का दूसरा वार्षिक अधिवेशन शुक्रवार को मिथिला सांस्कृतिक परिषद सभागार टिनप्लेट में संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएनएल जमशेदपुर के उप महाप्रबंधक एनके चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्किल सचिव आरएल मौर्या और मुख्य वक्ता के रूप में राम इकबाल सिंह उपस्थित थे. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ अधिवेशन शुरू हुआ. इस अवसर पर साहित्यकार व समाजसेवी सुनील कुमार दे ने स्वरचित कविता का पाठ किया. इस दौरान दिवंगत सदस्यों को याद करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया. मौके पर मुख्य अतिथि आरएन चौधरी ने सभी रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सारे रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी विभाग का अंग है. हम उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : युवा ने किशोरियों को दिया फुटबॉल का प्रशिक्षण
संगठन के चुनाव में नए लोगों को मिली जिम्मेदारी
अधिवेशन में झारखंड के प्रसिद्ध साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी सुनील कुमार दे के अलावे कृष्ण कांत झा, हरिद्वार राम, निजामुद्दीन और सुरतला मुखी को वरिष्ठ सेवानिवृत्त सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया. इसके बाद संगठन का चुनाव हुआ. चुनाव में बसंत बरजो, डीएन सिंह, गणेश झा, आरपी राम, पी चौधरी, आरपी रमन और जेपी दास, एन लाल को पैट्रन, एसएन प्रसाद को अध्यक्ष, पीसी शर्मा, सुनील कुमार दे और आरपी ओझा को एक्जीक्यूटिव अध्यक्ष, डीएस सरदार और कंटेश्वरी दास को उपाध्यक्ष, एसपी श्रीवास्तव को सचिव, आरबी पासवान को सहायक जिला सचिव, जीवी रमन, पीके दास, बीबी सहाय,अशफ पूर्ती को सहायक जिला सचिव, बीके चौरससिया को कोषाध्यक्ष, बीपी सिंह को सह कोषाध्यक्ष, वीके रमन, एके सिन्हा, चंद्रदेव प्रसाद, हरिद्वार राम, एसपी गिरी को सांगठनिक सचिव तथा संदीप चटर्जी को ऑडिटर बनाया गया. इस अवसर पर कार्यरत कर्मचारियों-अधिकारियों के अतिरिक्त भारी संख्या में रिटायर्ड सदस्य उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]