Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के वनमालीपुर स्थित विधायक सुखराम उरांव के आवास में रविवार को लट्टू उरांव कल्याण समिति व दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, लट्टू उरांव कल्याण समिति के सचिव नवमी उरांव तथा दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में कुल 144 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.
इसे भी पढ़ें : पारस एचईसी अस्पताल में निःशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर, 300 से अधिक लोग शामिल हुए
इस मौके पर चाईबासा ब्लड बैंक और सूर्या नर्सिंग होम के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. मौके पर भुवनेश्वर महतो ने कहा कि चाईबासा ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए विधायक सुखराम उरांव द्वारा यह शिविर आयोजन किया गया. यह काफी सराहनीय कार्य है. रक्तदान करने से एक दूसरे की जान बचाई जा सकती है. शिविर में 35 नये मतदाताओं ने रक्तदान किया. 15 महिलाओं ने भी रक्तदान किया. इस अवसर पर रक्तदान करने वाले सभी लोगों को लट्टू उरांव कल्याण समिति द्वारा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सदानंद होता, समाजसेवी बलराज हिंदवार,हेल्थ सोसाइटी के सचिव गौरीशंकर महतो, डिक्की राव, प्रदीप महतो, अमर बोदरा, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, दिनेश जेना, वेदप्रकाश दास, रवि मंडल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आदित्यपुर में झामुमो का नगर सम्मेलन, दिखे 20 वर्ष से दरकिनार पार्टी के नेता
Leave a Reply