Dumri (Giridih) : डुमरी प्रखंड के रांगामाटी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी ग्राम रक्षा देवी मंदिर (मड़ई) में बुधवार को वार्षिक पूजन उत्सव का आयोजन किया गया. पुजारी (नाया) रूपलाल सिंह, सेवा साव, नीरज विश्वकर्मा, गोपाल साहू ने भगवती स्थान पर पूजा की और पास के तालाब से कलश में जल भरकर माता रानी को अर्पित किया. इस मौके पर कई श्रद्धालुओं ने जलते अंगारों पर चल कर व बजरंग ध्वजा के ऊंचे बांस पर झूलकर माता के प्रति अपनी भक्ति दिखाई. वहीं, मां के पिंडों व कपीसों पर चढ़ाए गए प्रसाद को ऊपर से लुटाया, जिसे प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया.
ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में चमत्कारी शक्ति है. जो भी व्यक्ति अपनी मनोकामना के साथ मंदिर में माथा टेकता है और सच्चे हृदय से मां के समक्ष अपनी इच्छा रखता है, मां उसकी मनोकामना जरूर पूर्ण करती हैं. फिर वह व्यक्ति अगले वर्ष मन्नत पूरा होने के बाद मां के चरणों में प्रसाद चढ़ाता है.
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर FIR करने का आदेश, महिलाओं को जूते बांटने का आरोप