Kasmar (Bokaro) : कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 22 जनवरी को स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा. इसे सफल बनाने को लेकर प्रखंड प्रमुख नियोति डे व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल महतो ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया. जागरूकता रथ कसमार प्रखंड की सभी पंचायतों में घूम-घूमकर लोगों को लगने वाले स्वास्थ्य मेला की जानकारी देगा. स्वास्थ्य मेले में मातृत्व, शिशु, टीबी, मलेरिया, कुष्ठ, आयुष, आयुष्मान, डेंटल, ईएनटी समेत अन्य विभागों के की ओर से शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.उन्हें जरूरी दवाएं भी मुफ्त दी जाएंगी. शिविर में जन्म प्रमाण पत्र व आयुष्मान कार्ड भी बनाये जाएंगे.
इधर स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने को लेकर कसमार प्रखंड कार्यालय में बीडीओ नम्रता जोशी की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य मेला के अलावा कुष्ठ उन्मूलन खोज अभियान एवं फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को भी सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श की गई. मौके पर डॉ प्रफुल्ल महतो, डॉ राहुल प्रियदर्शी, देवशरण सोरेन, बंकिम चंद्र महतो, शैलेश कुमार ठाकुर, संतोष महतो, आलोक कुमार झा, नयनेन्दू शेखर मुखर्जी, राजू चटर्जी, आनंद नायक, रोशन कुमार, सीमांत सिंह, भोला मुंडा आदि मौजूद थे.
एसएस हाई स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह
Kasmar (Bokaro) : कसमार के एसएस हाई स्कूल के 2006 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज सोमवार को खांजो नदी तट पर हुआ. पूर्ववर्ती छात्रों ने एक-दूसरे से मिलकर बचपन की यादें ताजा कीं और जमकर मस्ती भी की. इस दौरान विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक भालचंद्र पाण्डेय व उनकी धर्मपत्नी को छात्रों ने सम्मान देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर नौसाद अंसारी, सरफराज, नदीम, आनंद सेन, मोहिब अंसारी, सूरज कुमार, नितेश कुमार, ऋषि कुमार, पंकज कुमार, अख्तर अंसारी, प्रेम कुमार, राजकुमार, संजय कुमार, तेजु प्रजापति, रोज मोहम्मद, राजेश कुमार सहित अन्य सहपाठी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में जुटेंगे 10 लाख आदिवासी, करेंगे डिलिस्टिंग की मांग