Ranchi: दिग्गज हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे एवं निक्की प्रधान ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. सलीमा टेटे ने कहा कि आज बहुत अच्छा लग रहा है. मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था आज उन्होंने पूरा किया. सलीमा टेटे ने कहा कोई भी काम दिल से करने पर मंजिल एक दिन जरूर मिलती है. हाल के दिनों में रांची में महिला हॉकी इंडिया लीग का सफल आयोजन हुआ था. मुख्यमंत्री भी मैच देखने के लिए पधारे थे और काफी खुश थे.
कहा कि मुख्यमंत्री आप इसी तरह हमेशा मुस्कुराते रहिए और हम जैसे खिलाड़ियों को सपोर्ट करते रहिए. आपका धन्यवाद! निक्की प्रधान ने कहा कि वर्ष 2021 में मेरा पहला ओलंपिक पार्टिसिपेशन के बाद जब हम रांची पहुंचे थे, तब मुख्यमंत्री जी ने इसी सभागार में जमीन देने का वादा किया था. आज उन्होंने अपना वादा पूरा किया. अब मेरा रांची में अपना घर होने का सपना पूरा हो रहा है. मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद! इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा दोनों खिलाड़ियों के कोच, माता-पिता सहित अन्य परिजनों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें –3 लाख के ब्राउन शुगर के साथ चार युवक गिरफ्तार, सासाराम से रांची में होता था सप्लाई
[wpse_comments_template]