Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर ऊपर बाजार स्थित अग्रसेन धर्मशाला में रविवार की देर रात कृष्णा उर्फ हिप्पी विश्वकर्मा की बेटी की शादी के हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल श्याम सुंदर विश्वकर्मा को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ गोविंदपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि घायल श्याम सुंदर विश्वकर्मा के फर्द बयान पर लड़की के पिता कृष्णा विश्वकर्मा व गोली चलाने वाले धनबाद के तपोवन निवासी विकास सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट व हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. बाद में श्यामसुंदर को बेहतर इलाज के लिए पाटलिपुत्र नर्सिंग होम जोड़ा फाटक रोड में भर्ती कराया गया.
ज्ञात हो कि लड़का पक्ष बाघमारा से बारात लेकर आया था. गोली चलने के बाद धर्मशाला में भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. पहले तो किसी की समझ में नहीं आया कि भगदड़ कैसे मची. फिर, सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस पहुंची और घायल श्याम सुंदर विश्वकर्मा को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि जिस हथियार से गोली चली है, उसे जब्त कर लिया गया है. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : झारखंड से दूसरे राज्यों में अधिक सुरक्षित हैं आदिवासीः राफिया नाज
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3