Ranchi: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि राज्य के 4 विश्वविद्यालयों में कुलपति की बहाली प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव प्रक्रिया के कारण इसमें थोड़ा विलंब हुआ है. लेकिन जल्द ही इस दिशा में कार्य करते हुए सारी शिकायतें दूर की जाएंगी. वे मंगलवार को जमशेदपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. राज्यपाल जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें –लैंड स्कैम : विष्णु अग्रवाल, छवि रंजन और प्रेम प्रकाश पर चार्ज फ्रेम, PMLA की धारा 3 व 4 के तहत चलेगा ट्रायल
शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम करने की आवश्यकता
राज्यपाल ने कहा कि झारखंड में जमशेदपुर का महिला विश्वविद्यालय काफी अच्छे ढंग से काम कर रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में इस राज्य में हमें काफी काम करने की आवश्यकता है. आने वाले दिनों में इसमें भी सुधार देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें –आतिशी का आरोप, शिकायत करने वालों पर ही केस कर रहा चुनाव आयोग…भाजपा वाले कर रहे गुंडागर्दी