Chakradharpur : बंदगांव प्रखंड के नकटी गांव में चयनित दर्जनों किसानों के बीच शत प्रतिशत अनुदान पर गरमा मूंग बीज का वितरण किया गया. विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा कि यहां के किसानों को झारखंड सरकार खेती करने के लिए बीज एवं हर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. क्षेत्र में मूंग की खेती की काफी संभावनाएं हैं. किसान इसकी खेती कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. उन्हें आमदनी के साथ-साथ अपने घर में भी उपयोग के लिए पर्याप्त मात्रा में दाल मिल सकेगी.
विधायक प्रतिनिधि गागराई ने मूंग बीज वितरण के बाद चंपाबा पंचायत के विभिन्न गांवों भ्रमण कर किसानों को खेती करने के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीर सिंह जोंको, सांख्यकी पदाधिकारी सदानंद होता, बीटीएम दुखहरण सिंह मुंडा, जनसेवक लालसिंह भूमिज, कृषक मित्र व काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बिहार : एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3