Dumri (Giridih) : डुमरी थाना क्षेत्र के रोहनियाटांड़ में गुरुवार को ट्रैक्टर की चेपट में आकर दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मुखिया पति व स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए गिरीडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार, रोहनियाटांड़ निवासी कार्तिक सोरेन की बेटी अनीता सोरेन (8 वर्ष) व रामजीत सोरेन का पुत्र बीरेंद्र सोरेन (4 वर्ष) पानी पीने के लिए रोड किनारे स्थित चपाकल पर गए थे. लौटते समय तेज गति से बालू लेने जा रहे ट्रैक्टर ने दोनों को चपेट में ले लिया, जिससे वे घायल हो गए. सूचना मिलते ही मुखिया किरण रजक के पति अनिल रजक मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से दोनों बच्चों को गिरीडीह सदर अस्पताल भेजवाया.
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और उसके चालक को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी. ज्ञात हो प्रत्येक दिन दर्जनों ट्रैक्टर पंचायत के विभिन्न घाटों से बालू का उठाव कर तेज गति से सड़क पर दौड़ते हैं. इसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
यह भी पढ़ें : दस दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन 7 से, आठ देश सहित 15 राज्य करेंगे शिरकत