Vinit Abha Upadhyay
Ranchi : अगर आप किसी को चेक के माध्यम से पैसों का भुगतान कर रहे हैं तो चेक काटने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आपके खाते में बैलेंस है या नहीं. क्योंकि रांची समेत पूरे झारखंड में पिछले कुछ वर्षो में 15000 से ज्यादा चेक बाउंस हुए हैं. यह बैंक के साथ-साथ चेक काटने और चेक लेने वालों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. हालांकि ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए इस महीने होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष जोर दिया जा रहा है.
भूमि खरीद-बिक्री में दिये जाने वाले चेक हो रहे सबसे ज्यादा बाउंस
लेकिन यह आंकड़े बताते हैं कि चेक बाउंस के मामलों में इजाफा हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, भूमि की खरीद-बिक्री के लिए दिये जाने वाले चेक सबसे ज्यादा बाउंस हो रहे हैं, जिसके बाद मामला पहले कोर्ट और फिर थाना पहुंच रहा है. झालसा के मुताबिक, 22 फरवरी को लोक अदालत लगायी जायेगी. जिसमें चेक बाउंस से जुड़े मामलों के निष्पादन पर विशेष फोकस रहेगा. ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन के लिए 50 हजार से ज्यादा पक्ष्कारों को अब तक नोटिस भेजा जा चुका है.
राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक विवाद को खत्म करने पर दिया जायेगा जोर
झालसा 17 से 21 फरवरी तक प्री लोक अदालत सिटिंग का भी आयोजन करेगा. चेक बाउंस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस महीने लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान चेक बाउंस के मामलों के निष्पादन पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही पारिवारिक विवाद और फैमिली कोर्ट से जुड़े मुकदमों को आपसी सहमति से खत्म करने पर भी जोर दिया जायेगा.