Raipur : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर इलाके से बड़ी खबर आयी है. सुरक्षा बलों जवानों और नक्सलियों के बीच कई घंटों से एनकाउंटर(नेशनल पार्क के सैंड्रा एरिया) जारी है. सबसे बड़ी बात कि एनकाउंटर में 31 वर्दीधारी नक्सली मार गिराये गये हैं. इनके शव बरामद किये गये हैं. मौके से ऑटोमैटिक हथियार भी मिले है. मारे गये नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. दो जवानों के शहीद होने की सूचना है. 2 जवान घायल हो गये हैं. उन्हें रेस्क्यू कर रायपुर लाया जा रहा है.
VIDEO | Chhattisgarh: Visuals of security forces from Farsegarh forest area in Bijapur where encounter took place on Sunday.
The security forces gunned down 31 rebels, including 11 women, in a fierce encounter in Bijapur district.
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/q7XIeVfHin
— Press Trust of India (@PTI_News) February 10, 2025
#WATCH | Bijapur, Chhattisgarh | SP Jitendra Kumar Yadav says, “A joint team of DRG and STF was conducting an anti-Naxal operation and an encounter took place today… Bodies of 31 Naxalites have been recovered… Many weapons have also been recovered… 2 jawans have lost their… https://t.co/bfX6Rb3wZN pic.twitter.com/jGVVNrMkCj
— ANI (@ANI) February 9, 2025
बीजापुर जिले के एडापल्ली इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई
जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के एडापल्ली इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ वाले इलाके में अतिरिक्त फोर्स भेजी जा रही है. जवानों की टीम लगातार इलाके में सर्च अभियान चला रही है. डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस खबर की पुष्टि की है.
मुठभेड़ में डीआरजी, एसटीएफ के जवान नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. सूत्रों के अनुसार नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी फरसेगढ़ में एक्टिव है. मुठभेड़ के इलाके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ भी बरामदगी हुई है. हालांकि अभी मारे गये नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3