Lagatardesk : सोशल मीडिया पर रॉकस्टार एड शीरन और अरिजीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों स्टार स्कूटी राइड का मजा लेते नजर आ रहे है.
दरअसल सिंगर एड शीरन इन दिनों टूर के लिए भारत आये है. हैदराबाद, बेंगलुरु के बाद सिंगर बंगाल पहुंचे. जहां उन्होंने ने सिंगर अरिजीत सिंह से मुलकात की .जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Ed Sheeran comes to Arijit Singh’s hometown, and Arijit drives him through the streets of Jiaganj pic.twitter.com/K4nqZvout1
— chittaranjan. (@i_CHITTARANJAN1) February 10, 2025
“>
वायरल वीडियो में अरिजीत सिंह स्कूटी चलाते नजर आ रहे है.जहा उनके बैकसीट पर एड शीरन बैठे नजर आए. अरिजीत अपने स्कूटी पर शीरन को बैठाकर अपना होमटाउन जियागंज घुमाते नजर आ रहे. तो वहीं सिंगर के साथ उनके दोस्त भी नजर आ रहे , जो अलग-अलग स्कूटी पर सवार थे.
बता दे की एड शीरन ने अरिजीत के साथ लगभग पांच घंटे बिताए.जहां उन्होंने शिबतला घाट पर बोट की सवारी की. वहीं दोनों रॉकस्टार का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
एड शीरन का टूर
8 फरवरी को एड ने अपने टूर के तहत बेंगलुरु में परफॉर्म किया, जिसके दौरान उन्होंने अपने कुछ ग्लोबल चार्टबस्टर्स गाए. अब वह 12 फरवरी को अपने कॉन्सर्ट के लिए शिलांग जाएंगे और 15 फरवरी को दिल्ली में अंतिम कॉन्सर्ट के साथ अपने इंडिया टूर का समापन करेंगे.