Lagatar Desk
अंतरराष्ट्रीय मीडिया में टॉप पर काबिज Time Magzine ने अपने कवर पेज पर एक तस्वीर प्रकाशित की है. तस्वीर में उद्योगपति एलन मस्क को अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठा दिखाया गया है. दुनिया भर में इस तस्वीर की चर्चा हो रही है.
एलन मस्क को शैडो राष्ट्रपति बताया जा रहा है : उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने और राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद एलन मस्क सत्ता के केंद्र में बताये जा रहे हैं. यहां तक कि उन्हें शैडो राष्ट्रपति बताया जा रहा है. इसी वजह से टाईम मैग्जीन ने इस तरह की तस्वीर प्रकाशित की है.
डोनाल्ड ट्रंप ने इस तस्वीर पर कड़ा ऐतराज जताया है : टाईम मैग्जीन में इस तरह की तस्वीर प्रकाशित होने के बाद अमेरिका में अलग तरह की बहस शुरु हो गयी है. लोग डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को एलन मस्क से जोड़ कर देखने लगे हैं. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने इस तस्वीर पर कड़ा ऐतराज जताया है.
एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार कर रहे थे : उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव के वक्त उद्योगपति और दुनिया का सबसे अमीर सख्स एलन मस्क की चर्चा बहुत हो रही थी. एलन मस्क ना सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार कर रहे थे, बल्कि चुनाव में खर्च भी खूब कर रहे थे. उनकी एक बड़ी टीम इस काम में लगी थी.
राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में देखे जा रहे थे. उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले वहां मौजूद भीड़ को भी संबोधित किया था.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें