New Delhi : राज्यसभा में आज मंगलवार को शून्यकाल में संविधान और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भिड़ंत देखने को मिली. बता दें कि भाजपा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने संविधान की मूल प्रति पर इलस्ट्रेशन होने का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर संविधान कि प्रतियां हर जगह लहराने को लेकर करारा हमला बोला. इससे विपक्षी सांसद बिदक गये और सत्तारूढ़ दल पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को कंट्रोवर्सी में लाने की कोशिश करार दिया.
BJP जानबूझकर बाबा साहेब अंबेडकर जी के दिए संविधान को विवादों में लाना चाहती है।
BJP बाबा साहेब का अपमान करने में लगी है।
: कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष @kharge pic.twitter.com/lhonM6gI62
— Congress (@INCIndia) February 11, 2025
सत्ता पक्ष ने विपक्ष के स्टैंड पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आपको तकलीफ क्यों हो रही है. इस क्रम में विपक्षी कांग्रेस के सदस्य राज्यसभा की कार्यवाही से वॉकआउट कर गये. सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के वॉकआउट को बाबा साहब का सीधा अपमान बताया.
राधा मोहन दास अग्रवाल ने संविधान की मूल प्रति पर इलस्ट्रेशन होने का उल्लेख किया
भाजपा के राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने संविधान की मूल प्रति पर इलस्ट्रेशन होने का उल्लेख करते हुए कहा था कि जो प्रतियां छप रही हैं और प्रसारित हो रही हैं, उन पर यह इलस्ट्रेशन नहीं छप रहे हैं. सांसद ने मोहन जोदड़ो की सभ्यता से लेकर भगवान राम के अयोध्या लौटने, कुरुक्षेत्र में अर्जुन को उपदेश देते भगवान श्रीकृष्ण से लेकर भगवान बुद्ध तक की तस्वीरें छप रहे संविधान पर नहीं होने का मुद्दा उठाया. बता दें कि इस तरह की प्रतियां कांग्रेस प्रकाशित करवा रही है.
कंट्रोवर्सी करना आंबेडकर को बदनाम करने की कोशिश है
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आजकल जो लोग संविधान की प्रतियां लेकर चल रहे हैं, उनमें वो 22 कृतियां दिखाई नहीं देती. कहा कि संविधान निर्माताओं की हस्ताक्षरित प्रति ही असली है और जो संशोधन किये गये हैं संविधान में, इसके अलावा अगर कोई बदलाव कर संविधान प्रचारित-प्रसारित करे, तो उस पर सरकार एक्शन ले. इस पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे न आपत्ति जताते हुए कहा, आप लोग बाबा साहब के संविधान को अनावश्यक कंट्रोवर्सी में लाना चाहते हैं. कहा कि कंट्रोवर्सी करना आंबेडकर को बदनाम करने की कोशिश है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें