Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक बड़ा फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें एक किसान को शिकार बनाया गया है. फर्जी कंपनी बनाकर लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक का कोयला बेचा गया. इसके बाद किसान को दो करोड़ रुपए का जीएसटी क्लेम नोटिस थमा दिया. किसान को दो करोड़ रुपये क्लेम का नोटिस बनारस(यूपी) जीएसटी डिपार्टमेंट ने भेजा है. वहीं मामले में 54 करोड़ रुपये के जीएसटी धोखाधड़ी का मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें –एक्शन में भू-राजस्व मंत्री, कहा – तकनीकी कारणों का हवाला दे आवेदन रिजेक्शन पर होगी कार्रवाई
कैसे हुआ फ्रॉड
किसान मुकेश कुमार के पास कुछ लोगों ने क्रेडिट कार्ड का लालच दिया गया था. मुकेश ने उन लोगों के झांसे में आकर अपना दस्तावेज दे दिया. जिसका दुरुपयोग कर फर्जी जीएसटी नंबर लिया गया. जीएसटी नंबर देने के लिए बड़कागांव की एक जमीन का ब्योरा दिया गया है, जबकि किसान की जमीन बड़कागांव में नहीं है.
जीएसटी विभाग ने की अपील
जीएसटी विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि कहीं भी दस्तावेज देने से पूर्व पूरी सावधानी बरतें. जांच-परख कर ही अपना दस्तावेज दें. गलत तरीके से जीएसटी नंबर लेकर व्यापार किया जा रहा है. इसे लेकर फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक का उपयोग किया जा रहा है.
अब तक हुई पुलिस जांच में ये बातें आई हैं सामने
• किसान मुकेश कुमार सिंह के दस्तावेजों का गलत तरीके से उपयोग कर तीन फर्जी कोयला कंपनियों ने जीएसटी नंबर हासिल किया.
• हजारों टन कोयला की खरीद-बिक्री कर 54 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया गया है.
• किसान मुकेश कुमार के नाम पर निजी कंपनी ने कोयला कारोबार किया है.
• कंपनियों का हजारों टन कोयला का जीएसटी 2022 से नवंबर 2024 तक 54 करोड़ रुपये बकाया है.
इसे भी पढ़ें –SC ने कहा, जब अपराधी सरकारी नौकरी नहीं पा सकता, तो दोषी नेता चुनाव कैसे लड़ सकता है… सरकार- EC से जवाब मांगा