NewDelhi : भाजपा के 48 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक 16 फरवरी को दिल्ली में होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जायेगा.बताया जा रहा है कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगी. पीए मोदी 10 से 14 फरवरी तक विदेश दौरे पर हैं. उनके लौटने के बाद ही दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश करेगी जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही भाजपा में नये सीएम को लेकर बैठकों का दौर जारी है सीएम पद की रेस में महिला मुख्यमत्री सहित ब्राह्मण-दलित-पिछड़ा कार्ड चलाने की बात कही जा रही है. पंजाबियों को साधने की तैयारी की जा रही है. एक CM के साथ दो डिप्टी सीएम बनाने का बात चल रही है.
BJP MLAs including Anil Sharma, Shikha Roy, Satish Upadhyay, Arvinder Singh Lovely, Vijendra Gupta, Ajay Mahawar, Rekha Gupta, Kapil Mishra, Kulwant Rana and Dr Anil Goyal pay a courtesy call to BJP National President JP Nadda in Parliament.
— ANI (@ANI) February 11, 2025
विजेंद्र गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, कपिल मिश्रा से मीटिंग में शामिल
बता दें कि विधायकों का मन टटोलने को लिए आज मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा के कुछ चुनिंदा सीनियर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मीटिंग की. इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे. इनसे जेपी नड्डा ने चर्चा की. सबकी राय ली.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3