Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ महेंद्र रविदास ने मंगलवार को ब्लॉक लेबल बैंकर्स कमेटी (बीएलबीसी) की बैठक की. बैठक में एलडीएम अमृत चौधरी उपस्थित थे. बीडीओ ने बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि ग्रामीण जनता से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निबटाएं. केसीसी लोन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, पेंशन, स्कूल के बच्चों का बैंक में खाता खोलने सहित अन्य समस्याओं पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की. बीडीओ ने सरकारी योजनाओं के लाभुकों से संबंधित, पेंशन, पीएम आवास, अबुआ आवास की राशि निकालने में आ रही समस्याओं का दूर करने का निर्देश दिया. बैठक में बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन बैंक माल्डा, इंडियन बैंक पिहरा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र मंझने आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : हेमंत सरकार केंद्र की बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रति उदासीनः प्रतुल शाहदेव