Lagatardesk : विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज को तैयार है. जो 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी .हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे और वीडियो शेयर किया है.जिसमें उन्होंने अपने किरदार छत्रपति संभाजी की गई मेहनत को दिखाया है.
शेयर किये वीडियो के कैप्शन में लिखा -अच्छे पुराने ‘छावा’ की तैयारी के दिन 14 फरवरी को आप सभी से मिलूंगा.साथ ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अब शुरू हो गई है. तस्वीरों में विक्की कौशल का दमदा लुक में नजर आ रहे है.
View this post on Instagram
“>
View this post on Instagram
“>
पटना में लिट्टी चोखा का आनंद उठाया
विक्की कौशल अपनी इस फिल्म के प्रमोसन में जुटे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार के पटना का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के प्रसिद्ध लिट्टी चोखा का भी आनंद उठाया उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पटना आकर लिट्टी चोखा कैसे मिस कर जाएं गरदा उड़ा दिया
View this post on Instagram
“>
छावा’ स्टार कास्ट
विक्की की आगामी फिल्म ‘छावा’ की बात करें तो इस फिल्म में उनके अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी जैसे कलाकार भी शामिल हैं .