99.76 परसेंटाइल के साथ आरुष बने स्कूल टॉपर
Bokaro : एनटीए की ओर से आयोजित जेईई मेन (प्रथम सत्र) की परीक्षा में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने फिर बाजी मारी है. स्कूल के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक लाकर सफलता पाई है. आरुष बनर्जी 99.76 परसेंटाइल अंक के साथ स्कूल टॉपर बने हैं. वहीं, प्रिंस कुमार पांडेय 99.65 पर्सेंटाइल लाकर दूसरे व सैय्यद असदुल्लाह 99.33 पर्सेंटाइल के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों में उज्जवल सिंह (99.20 परसेंटाइल), अपूर्व झा (98.99), अक्षित (98.86), अभिनव राज (98.79), आकर्ष दुबे (98.66), हर्षवर्धन (98.65), रितेश कुमार महतो (98.62), ख्याति सिन्हा (98.60), अभिनीत शरण (98.05), नितिन कुमार सिंह (97.93), आदित्य शर्मा (97.76), शीर्ष पाठक (97.29), अभिनव कश्यप (97.23), आशीष कुमार (97.01), अर्पित कुमार सिंह (96.97), ऋषिमा तिवारी (96.83), अनुप झा (96.76), कनिष्ठ शर्मा (96.44), शिवम कुमार (96.44), सादिक (96.14), अधृत सिंह (96.06), मयंक राज (95.51), सिद्धांत शर्मा (95.39), आर्यन (95.09), बंदिता माहथा (94.89), मनीष कुमार (93.64), मृत्युञ्जय कुमार (93.55), प्रिन्स कुमार (93.53), शिवम (93.28), सुमित कुमार झा (93.28), अनुपम शर्मा (93.07), आयुष कुमार (92.75), सुदर्शन आरोही (92.10), अनंत दुबे (92.08), पलक्ष (91.61), उत्कर्ष (91) शामिल हैं. विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.
यह भी पढ़ें : झारखंड पुलिस के 38 सीनियर डीएसपी को मिली प्रोन्नति
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3