Ramgarh: हेसला के इमली ग्राउंड में बुधवार को द्वितीय PVUNL फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी शामिल हुए. इस अवसर पर पीवीयूएनएल के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) अनुपम मुखर्जी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एफएम) मनीष खेतरपाल, मानव संसाधन प्रमुख जियाउर रहमान सहित पीवीयूएनएल के अन्य कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय खेल संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस टूर्नामेंट में 16 गांवों की टीमें भाग ले रही हैं. उद्घाटन मैच गेंगदा और तलटांड़ के बीच खेला गया. जिसमें गेंगदा ने 2-1 से जीत दर्ज की. इसके बाद हरिहरपुर और सहिटांड के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें हरिहरपुर ने 3-1 से जीत हासिल की. तीसरा मैच पीवीयूएनएल टीम और बलकुदरा के बीच खेला गया. जिसमें बलकुदरा ने 3-1 से जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा. मैचों का संचालन रामगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के रेफरी कर रहे हैं.
इस अवसर पर पूर्व मुखिया हेसला वीरेंद्र झा, पूर्व मुखिया पंच मंदिर राहुल रंजन और मुखिया काटिया किशोर महतो भी उपस्थित थे. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और स्थानीय युवाओं को फुटबॉल के प्रति प्रेरित करना है. पीवीयूएनएल प्रबंधन ने सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं और खेल भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले पहुंचे, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3