Lagatardesk : एक्टर विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म का बुधवार को धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ. साथ ही फिल्म के टाइटल से भी पर्दा उठ गया. बता दें, विजय देवरकोंडा की फिल्म का नाम ‘किंगडम’ है. जो 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘ये किंगडम है. सवाल, खून, गलतियां और किस्मत, टाइटल-टीजर आउट.तो वहीं इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है.
View this post on Instagram
“>
एक्टर ने शेयर किया पोस्ट
टीजर की शुरुआत एक पावरफुल डायलॉग से शुरू होती है- कभी ना थमने वाला भीषण युद्ध, लहरों में बहता रक्त, थामों, ठहरों या थककर चूर हो जाओ, ये युद्ध ना रुका है और ना रुकने वाला है’. विजुअल में आर्मी की गोलीबारी दिखती है जिसमें कई लोग मारे जाते हैं, कुछ भागते हुए दिखाई देते हैं, कई लाशें दिखती हैं. इसके बाद विजय की सिनेमैटिक एंट्री होती है जिसका पुनर्जन्म बताया जाता है. आखिर में विजय एक डायलॉग बोलते हैं- कुछ भी करुंगा, जरूरत पड़ी तो सबकुछ जलाकर रख दूंगा.
स्टार कास्ट
तो वहीं इस में विजय देवराकोंडा लीड रोल में हैं. उनके साथ भाग्यश्री बोरसे खास रोल में हैं वहीं सत्यदेव फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं. किंगडम का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है.आपको बता दे की इस फिल्म में रणबीर कपूर ने अपनी आवाज दी है.