Govindpur (Dhanbad) : संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 648वां जन्मोत्सव बुधवार को गोविंदपुर प्रखंड के कुम्हारडीह में मनाया गया. मुख्य अतिथि बसपा नेता सुबल दास ने संत रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि गुरु रविदास उच्च विचार व मानव समाज के हित में अपने समर्पण व दूरदर्शिता के कारण संत शिरोमणि बन गए. उनके विचार “मन चंगा तो कठौती में गंगा” आज के समय में ज्यादा प्रासंगिक है. उन्होंने अंधविश्वास, पाखंड, आडंबर व भेदभाव की खिलाफत कर मानवतावादी विचार के प्रवर्तक बने. हमें ऐसे महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए.
कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के धनबाद जिला महासचिव मनोज दास, बामसेफ के वीरेंद्र राम के अलावा स्थानीय निवासी गौतम रविदास, रंजीत दास, अरुण रविदास, ठाकुर रविदास, अनिल रविदास, फागु रविदास, बिट्टू कुमार दास, लाल बाबू समेत दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC की रिपोर्ट पेश, लोकसभा में भी हंगामा, सदन 10 मार्च तक स्थगित
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3