Nawada: पुलिस ने अवैध तरीके से किए जा रहे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. मामला रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत का है. जहां पेल्मो के जंगल में बड़े भूखंड पर अवैध तरीके से अफीम की खेती की जा रही थी. एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर फसल को नष्ट कर दिया. मिली जानकारी अनुसार एक एकड़ से अधिक जमीन में लगाए गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया. मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुए पुलिस ने कार्रवाई की. बताया जाता है कि पेल्मो जंगल अति नक्सली इलाका माना जाता है. इलाके में पुलिस बेहद कम ही पहुंचती है. जिस कारण कारोबारी इसका फायदा उठाकर बेखौफ होकर इन इलाकों में अफीम और गांजे की खेती करते हैं. इस अफीम की बाजार में अनुमानित कीमत करोड़ों में होती है. अगर पुलिस से बच निकलते हैं तो कारोबारी फसल काटकर उसे बाजार में बेच देते हैं.
इसे भी पढ़ें – अमानतुल्लाह खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, गिरफ्तारी पर रोक…पुलिस जांच में शामिल होने का आदेश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3