Latehar: डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने गुरुवार को मिशन वात्सल्य’ के तहत प्रायोजन एवं पालन-पोषण देखरेख अनुमोदन समिति (SFCAC) के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम ने समिति के सदस्यों को जानकारी दी. बताया कि मिशन वात्सल्य अंतर्गत प्रायोजन एवं पालन पोषण देखभाल अनुमोदन समिति के द्वारा लातेहार जिला के एकल माता के बच्चों, अनाथ बच्चों, एचआईवी पीड़ित के बच्चों, दिव्यांगजनो के बच्चों आदि को चार हजार रुपये प्रतिमाह का आर्थिक सहयोग तीन वर्ष या बच्चों के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक लाभ दिया जाता है.
वर्तमान में उक्त योजना से 209 बच्चे लाभ प्राप्त कर रहे हैं. बैठक में समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए कुल 37 आवेदन प्रस्तुत किया गया. प्रस्तावित कुल 37 आवेदनों को समिति के द्वारा अनुमोदित किया गया. जिनमें देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को लाभ प्रदान किया जाएगा. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी के अलावा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – अमानतुल्लाह खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, गिरफ्तारी पर रोक…पुलिस जांच में शामिल होने का आदेश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3