Ranchi: एदार ए शरीया झारखंड के नाज़िमे आला मौलाना मुहम्मद कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि आज शब-ए-बरात” है, जो बरकतों, रहमतों से भरी हुई है. अल्लाह शब-ए-बरात पर रहमत के फरिश्तों को विश्व के कोने-कोने में भेजता है. वह फरिश्ते सूरज डूबने से लेकर सूरज निकलने तक रहता है. कोई मुसीबत में जिसकी मुसीबतें दूर कर दी जाए, है कोई जरुरतमंद जिसकी जरुरतें पूरी की जाएं,” और ये सिलसिला रात भर चलता रहता है. नाजिमे आला ने कहा कि इस रात में परिवार के मृतकों की आत्मा घरों में आती हैं. आवाज लगाती हैं कि “क्या हमारे परिवार का कोई व्यक्ति है जो मुझे नेकियां और सवाब पहुंचाएं?”
यह रात अल्लाह की खुशी हासिल करने की रात होती है
उन्होंने कहा कि जो लोग शब-ए-बारात को समझ नहीं पाते हैं, वे पूरी रात बाइक से सड़कों पर घूमते हैं. बहुत से बच्चे आतिशबाजी करते हैं. जबकि यह हराम है. नाजिम-ए-आला ने कहा कि अंजुमन, कमेटी व पंचायत के पदाधिकारी आतिशबाजी करने बाइक से स्टंट करने वालों पर भी कड़ी नजर रखें. इदारा शरिया झारखंड के नाजिम-ए-आला मौलाना मोहम्मद कुतुबुद्दीन रिजवी ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र भेजकर शब-ए-बारात के अवसर पर साफ-सफाई, पानी, बिजली और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने की अपील की है. कब्रिस्तान कमेटियों से भी कहा है कि वे कब्रिस्तानों में रोशनी और अन्य व्यवस्थाएं पूरी तत्परता से करें और लगातार निगरानी रखें. मस्जिद कमेटियां भी रात के जागरण करने वालों के लिए पानी का इंतजाम करें और महिलाएं और लड़कियां घर पर ही नमाज अदा करें.
इसे भी पढ़ें – महाकुंभ में अब बिजनेसमैन बाबा वायरल, 3000 करोड़ की संपत्ति छोड़ बने साधु
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3