Tisri (Giridih)_: एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की 35वीं बटालियन की ओर से तिसरी में गुरुवार को बेरोजगार युवाओं के लिए निःशुल्क बाइक रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत यह प्रशिक्षण 20 दिनों तक चलेगा. प्रशिक्षण दमें तिसरी, चंदौरी भोगताडीह, भंडारी, बदुलियाटांड व कुडियामो के 24 युवक भाग ले रहे हैं. इन प्रशिक्षुओं को अगले 20 दिनों तक रामा फाउंडेशन बगाहा के प्रशिक्षक रविंद्र कुमार वर्मा द्वारा मोटरसाइकिल रिपेयरिंग के गुर सिखाए जाएंगे. मौके पर एसएसबी के उप कमांडेन्ट पुरूषोत्तम लाल शर्मा, संजय प्रसाद, सहायक कमांडेन्ट अक्षय राठी, इंस्पेक्टर पार्था घोष तिसरी के मुखिया किशोरी साव, चंदौरी के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : झरखंड धाम में महाशिवरात्रि पर होगा भव्य आयोजन