Lagatardesk : एक्टर विक्की कौशल की स्टारर फिल्म ‘छावा’ आज रिलीज होगी.तो वहीं गुरुवार रात मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी.जिसमें विक्की अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे .जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.
इस दौरान विक्की को अपने लेडी लव का हाथ थामे हुए देखा गया. जिसेमे विक्की ने ब्लैक सूट पहना था. तो वहीं कैटरीना सी ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी में नजर आईं. हाथों में कंगन, माथे पर बिंदी, मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बालों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
These two men deserve the whole world! 🧿❤️🥹#VickyKaushal#LaxmanUtekar#ChhaavaInCinemas #Chhaavapic.twitter.com/8CZi1YA9WW
— Tans (@kaifkaushal) February 14, 2025
“>
वहीं, थिएटर के अंदर से छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतरेकर और विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें लक्ष्मण विक्की को टाइट हग करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह कैटरीना कैफ को भी गले लगाते हैं. इस वीडियो को एक यूजर ने अपने एक्स पर अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है.’ये दोनों आदमी पूरी दुनिया के प्यार के हकदार हैं.’
‘छावा’ के बारे में
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज की पौराणिक कहानी को दर्शाया गया है, जिसका किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. यह फिल्म साहसी मराठा शासक के शानदार शासनकाल को दर्शाती है. तो वहीं इस फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना विक्की कौशल की पत्नी महारानी येसूबाई की किरदार निभाई हैं.