Ranchi : झारखंड में बीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन), एमएड (मास्टर ऑफ एजुकेशन) और बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है. जबकि परीक्षा 20 अप्रैल को आयोजित की जायेगी.
136 बीएड कॉलेजों में होगा दाखिला
शैक्षणिक सत्र 2025-2027 के लिए राज्य के 136 बीएड कॉलेजों में चयनित अभ्यर्थियों का दाखिला होगा. झारखंड के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जेसीईसीईबी के नियमानुसार 85 फीसदी सीट आरक्षित रहेगी.
सात जिलों में होगी परीक्षा, इतना लगेगा आवेदन शुल्क
रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, दुमका, हजारीबाग और पलामू जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है. जबकि पिछड़े वर्ग के छात्रों को 750 रुपये और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है.