NewDelhi : नाविका सागर परिक्रमा अभियान पर स्वदेशी नौका आईएनएसवी तारिणी पर निकली नौसेना की दो जांबाज महिला अधिकारियों द्वारा दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी छोर पर स्थित केप हार्न को सफलतापूर्वक पार कर लिये जाने की खबर है. उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इन अधिकारियों ने केप हॉर्नर्स का प्रतिष्ठित खिताब अर्जितकर लिया है. यह खिताब पारंपरिक रूप से उन नाविकों को दिया जाता है, जिन्होंने पाल के नीचे केप हॉर्न को सफलतापूर्वक नेविगेट किया है.
In persistent rains, Sea State 5, winds of 40kns (~75 kmph) and waves more than 5 metres, Lt Cdr Dilna K & Lt Cdr Roopa A, recorded their names in the annals of history by successfully crossing the #CapeHorn located at the southern tip of #SouthAmerica, while sailing on the third… pic.twitter.com/N1isyvHGMA
— SpokespersonNavy (@indiannavy) February 15, 2025
नौसेना के प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी दी कि लगातार बारिश, समुद्र की विषम परिस्थिति और 75 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवा, 5 मीटर से अधिक ऊंची लहरों के बीच लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए ने समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने के अभियान में यह सफलता हासिल की.
यह रास्ता नाविकों को ड्रेक पैसेज से होकर ले जाता है, यह खतरनाक जलमार्ग है
जानकारी के अनुसार यह रास्ता नाविकों को ड्रेक पैसेज से होकर ले जाता है. यह एक खतरनाक जलमार्ग है. यह रास्ता तेज हवा, ऊंची लहरों तथा अप्रत्याशित मौसम के लिए जाना जाता है. यहां का परिस्थितियां सबसे अनुभवी नाविकों की भी परीक्षा लेती हैं. बता दें कि ड्रेक पैसेज का नाम अंग्रेजी खोजकर्ता सर फ्रांसिस ड्रेक के नाम पर रखा गया है उन्होंने दक्षिण अमेरिका के दक्षिण में एक खुले समुद्री मार्ग के अस्तित्व पर मुहर लगाई थी.केप हॉर्न अंटार्कटिका से लगभग 800 किलोमीटर (432 समुद्री मील) की दूरी पर स्थित है. नौसेना की दोनों अधिकारियों पिछले वर्ष दो अक्टूबर को अभियान शुरू किया था.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें