Patna: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद के साथ ही कांग्रेस भी एनडीए पर हमलावर है. वहीं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने सरकार की विचारधारा और शासन प्रणाली को लेकर नीतीश पर निशाना साधा. अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में सहज हो ही नहीं सकते. नीतीश एनडीए में असहज हैं. नीतीश की जो विचारधारा है जो उनकी राजनीति है उसके अनुसार वे एनडीए में कभी भी कंफर्टेबल नहीं रह सकते हैं.
सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी कठपुतली की तरह रखना चाहती है. जो नीतीश को स्वीकार नहीं होगा. सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को लेकर कांग्रेस तब तक कुछ नहीं सोचेगी जब तक वे भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. जब नीतीश का बीजेपी से मोहभंग होगा तब कांग्रेस उनके बारे में सोचेगी. अभी तो यही सोचकर चल रहे हैं कि सीएम नीतीश से सीधे तौर पर लड़ना है.
आगामी चुनाव पर सिंह ने कहा कि बिहार में कांग्रेस अकेले नहीं गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ेगी. राहुल गांधी बिहार आकर खुद बोल चुके हैं कि इंडिया गठबंधन से पहले से बिहार में महागठबंधन है और हमलोग गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. जब राहुल बोल चुके हैं तो फिर अकेले लड़ने का सवाल ही नहीं है. सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी पिछली बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. अब आगे इस पर सहयोगी दलों से बातचीत के बाद तय होगा. फिलहाल कांग्रेस अपनी जमीन को मजबूत करने में लगी है.
इसे भी पढ़ें – महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या 50 करोड़ पार, ओम बिरला ने संगम स्नान किया, अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3