Bokaro : केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के राष्ट्रीय आयोग (एनसीएमईआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. शाहिद अख्तर दो दिवसीय दौरे पर बोकारो आए हैं. उन्होंने शनिवार को परिसदन सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान अल्पसंख्यकों से जुड़े मामलों का निष्पादन जल्द करें. उन्होंने जिले में संचालित शिक्षण संस्थानों, उनमें पढ़ रहे अल्पसंख्यक बच्चों की संख्या आदि की जानकारी ली. साथ ही अल्पसंख्यक छात्र–छात्राओं के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति से भी अवगत हुए.
उन्होंने माइनॉरिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए सभी पदाधिकारियों को जिला स्तर पर हर महीने बैठक व कार्यशाला आयोजित करने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहारा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल चौबे सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : अब महाराष्ट्र में लव जिहाद, जबरन धर्मांतरण के खिलाफ बनेगा कानून, 7 सदस्यीय कमेटी का गठन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3