Bihar : बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने 2 और 3 मार्च को दो दिनों की आंशिक हड़ताल की घोषणा की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. इसके बाद भी अगर सरकार एसोसिएशन की मांगों को पूरा नहीं करेगी तो सभी ट्रक मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. हड़ताल के दौरान बालू, गिट्टी और मिट्टी की ढुलाई बंद रहेगी. हालांकि अन्य जरूरी सामानों की ढुलाई जारी रहेगी.
एसोसिएशन की ये है मुख्य मांगें :
- माइनिंग चालान के साथ ट्रकों को आर्थिक दंड और मुकदमा से मुक्त करने.
- बालू और पत्थर लदे ट्रकों के लिए समुचित आवागमन की सुविधाएं प्रदान करने.
- पुलिस को बालू, पत्थर और मिट्टी की जांच के अधिकार को वापस लेना.
- हर महीने जिला स्तर पर खनन विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने.