Bihar : बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों में प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हालात ऐसे हैं कि प्लेटफॉर्म और ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं है. आलम यह है कि यात्रियों को जगह नहीं मिलने पर वो रिजर्व बोगी में भी प्रवेश कर जा रहे हैं. एसी 3 का हाल स्लीपर बोगी जैसा हो गया है. रिजर्वेशन कराये यात्रियों को भी ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है. भीड़ के कारण रिजर्वेशन कराने के बावजूद यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे हैं. ऐसे में बिहार के कई रेलवे स्टेशनों में यात्री ट्रेन में तोड़फोड़ कर घुसने की कोशिश कर रहे हैं.
पहले से अंदर बैठे यात्रियों ने गेट कर दिया था बंद, जिसकी वजह से यात्रियों ने की तोड़फोड़
ताजा मामला आरा स्टेशन से सामने आ रहा है. यहां यात्रियों ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की है. यात्रियों ने एसी कोच के शीशे तोड़कर अंदर जाने का प्रयास किया. दरअसल आरा स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भारी थी. तभी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर दो मिनट के लिए रूकी. तो पहले से अंदर बैठे यात्रियों ने गेट बंद कर लिया. इसकी वजह से जिन यात्रियों का टिकट था, वो ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. इसके बाद गुस्साये यात्रियों ने ट्रेन में तोड़फोड़ की.
डीआरएम ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर दिये कई निर्देश
ट्रेन में तोड़फोड़ का वीडियो सामने आने के बाद दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी आरा स्टेशन पहुंचे. उन्होंने प्लेटफार्म नंबर तीन और सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया. इस दौरान डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने निर्देश दिया कि अगर ट्रेनों के ठहराव का समय अधिक बढ़ाना पड़े तो उसे बढ़ाइये. क्योंकि रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वप्रथम है. साथ ही उन्होंने आरपीएफ और कमर्शियल स्टाफ की भी संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अगर यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिल रहा है तो उन्हें उसके बाद जो ट्रेन आयेगी, उसमें बैठाएं..