SIRB बुनियादी प्रशिक्षण में 43 पुलिसकर्मी फेल, सिर्फ 14 पास
Ranchi : 57 में से 43 पुलिसकर्मी प्रशिक्षण में फेल हो गये. वहीं सिर्फ 14 पुलिसकर्मी प्रशिक्षण में पास हुए. दरअसल जैप 4 बोकारो में एसआईआरबी बुनियादी प्रशिक्षण में असफल हुए पुलिसकर्मियों के लिए द्वितीय पूरक परीक्षा आयोजित की गयी थी.
24 से 26 अक्टूबर 2024 तक आयोजित इस परीक्षा में 57 पुलिसकर्मी शामिल हुए थे. लेकिन इनमें से सिर्फ 14 पुलिसकर्मी ही प्रशिक्षण में पास हुए. बाकी बचे 43 पुलिसकर्मी प्रशिक्षण में फेल हो गये.
प्रशिक्षण में सफल हुए पुलिसकर्मियों में संजय कुमार पूजहर, जितेंद्र सिंह, अमर पहाड़िया, मैना डंगुआ, संध्या रानी, विपिन पहाड़िया, मोनिका असुर, पनपतिया कुमारी, अनिल मालतो, धर्मेंद्र कुमार, रीना कुमारी सिंह और संजीव कुमार सिंह शामिल हैं.