Patna: राजधानी के कंकड़बाग इलाके में दिनदहाड़े अचानक फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. जिसने भी गोलियों की आवाज सुना वह वहीं रुक गया. जब पुलिस पहुंची तो दोनों ओर से फायरिंग हुई. आखिर में पुलिस ने कुछ बदमाशों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने रंगदारी मांगने के क्रम में इस घटना को अंजाम दिया. एसएसपी अवकाश कुमार ने इसे जमीन विवाद से जुड़ा मामला बताया है. कहा कि चार राउंड फायरिंग की गई और चार अपराधी गिरफ्तार किये गए. मामला जमीन विवाद का है और इसी को लेकर फायरिंग हुई है.
बताया जा रहा है कि मकान मालिक धर्मेंद्र ने ही अपराधियों को इकट्ठा किया था. इससे पहले पटना पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तुरंत पुलिस टीम पहुंच गई. अपराधी बचने के लिए एक मकान में घुस गए. मकान में घुसने के बाद से पटना पुलिस की चार थानों की बड़ी टीम पहुंची. पटना एसएसपी समेत कई डीएसपी और कई इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पूरा ऑपरेशन एसएसपी के नेतृत्व में चलाया गया और चार बदमाशों को पकड़ लिया गया. हालांकि कुछ बदमाश भागने में सफल रहे. लगभग दो घंटे बाद पुलिस ने चार अपराधियों को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें – नये CEC की नियुक्ति, कांग्रेस ने कहा, आधी रात जल्दबाजी में अधिसूचना जारी की, यह संविधान की भावना के खिलाफ
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3