Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को झारखंड कर्मचारी तयन आयोग द्वारा आयोजित नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से चयनित 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इसके तहत गार्डेन अधीक्षक के पद पर नौ, पशु चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर आठ, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 12 पद, राजस्व निरीक्षक 174 और विधि सहायक के पद पर 44 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. सीएम ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें –पटना: कंकड़बाग में बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
पहले कांट्रेक्ट पर सरकार चलती थी, आज डायरेक्ट एपांटमेंटः राधाकृष्ण
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले कांट्रैक्ट पर सरकार चलती थी, आज डायरेक्ट एप्वाइंटमेंट हो रहा है. जिनके हाथों में राज्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी थी, लेकिन उनके पास न कोई विजन था, न कोई ब्लू प्रिंट और न ही कोई रोड मैप था. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन झारखंड को युवाओं का राज्य का बनाना चाहते हैं.
सभी सरकारी रिक्त पदों पर युवा चेहरा लाना चाहती है. सरकार की इच्छाशक्ति को अलोचना कर्त्तव्य पथ से डिगा नहीं सकती. आलोचकों को संदेश देना चाहते हैं कि हेमंत सोरेन पार्ट टू में अभी तो शुरूआत है. पांच साल की कार्य अवधि हमारे पास है. रात इतनी मतवाली है तो सुबह का आलम क्या होगा. नवनियुक्त अभ्यर्थियों से कहा कि व्यवस्था के किसी भी क्षेत्र में निष्ठा हो तो मंजिल आपके कदम चूमेगी. सीएम उस उद्देश्य को पूरा करना चाहते हैं, जिस उद्देश्य से झारखंड का निर्माण हुआ.
31 फीसदी आबादी नगर निकाय में करती है निवासः नगर विकास मंत्री
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि 49 नगर निकायों में 31 फीसदी आबादी निवास करती है. शहरीकरण काफी तेजी से हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र से लोग लगातार शहरी क्षेत्र में आ रहे हैं. इस कारण योजनाओं में भी दबाव बन रहा है.
मानव बल की कमी ने नगर निकाय जूझते रहे हैं. इन तमाम झंझावतों के बावजूद सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह दिन देखना नसीब कराया है. हेमंत पार्ट टू का यह तीसरा महीना है. 289 नियुक्ति दर्शी रहा है कि पूत के पांव पालने में ही दिखाई दे रहा है. झारखंड के बच्चों को राज्य की नौकरी में अधिक से अधिक स्थान दिलाने का प्रयास करेंगे.
उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र शपथ पत्र के रूप में स्वीकार करें. अभ्यर्थियों से कहा कि एक-एक व्यक्ति को परिवार का सदस्य मानें. गठबंधन की सरकार दिखावे में नहीं हकीकत में भरोसा करती है. सरकार जनता के हर वादे को पूरा करेगी. सरकार की सोच स्पष्ट है और नियत साफ है. सरकार विकास मॉडल पेश करने में लगी है.
सरकार शहरी क्षेत्र के विकास के लिए है प्रतिबद्धः मुख्य सचिव
मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. शहरी क्षेत्र राज्य का चेहरा होता है. शहर का काफी अधिक महत्व है. लेकिन शहरों में काफी चुनौतियां भी हैं. ग्रामीण क्षेत्र से लोगों के शहरी क्षेत्र में आने से चुनौतियां बढ़ जाती हैं. मैनपावर को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है. शहरी क्षेत्र में टेक्नीकल लोगों की जरूरत है. जिसकी पूर्ति राज्य सरकार द्वारा की जा रही है.
झारखंड में पहली बार सहायक नगर निवेशक की नियुक्ति की गई है. उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों से कहा कि पूरी मेहनत से काम करें. इंप्लोई मानकर न चलें, बल्कि शहर के विकास में भागीदार के रूप में काम करें. मौके पर सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार सूडा के निदेशक अमित कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
सांकेतिक रूप से इन्हें मिला नियुक्ति पत्र
सीएम ने सांकेतिक रूप से दिलीप कुमार महतो, तनवीर अंसारी, अनंत कुजूर, प्रशांत राज, विद्या कुमारी, सागर हांसदा, शिवांगी अनंत, सोनल कुमारी, मार्चिन विजयन, रेणुका मिंज, मनोहर कुमार दास, कंचन देवी, मो. नसीम अख्तर, कृष्ण कुमार कुशवाहा, आभा तिग्गा, मारिया फातिमा और अंजली किस्कू को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
इसे भी पढ़ें –तेलंगाना सरकार का आदेश, रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को एक घंटा पहले छुट्टी, भाजपा ने कहा, यह तुष्टिकरण की राजनीति