Bokaro : बोकारो जिले में बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने मंगलवार को माहरणालय सभागार में बैठक की. बैठक में डीटीओ वंदना शेजवलकर, सीटीपीएस व बीटीपीएस प्रबंधन के प्रतिनिधि, शहर के ट्रांसपोर्टर व सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित थे. एसडीओ ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि पीएसयू यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां चलने वाले वाहन ट्रैफिक नियमों की अनदेखी नहीं करेंगे. वाहन कॉमर्शियल डीएलधारी चालक ही चलाएं. वाहन जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा.
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी वेदना शेजवलकर ने कहा कि रात में वाहन जांच अभियान के दौरान कई बाद मालवाहक वाहनों को ड्राइवर की जगह खलासी को चलाते पकड़ा गया है, जो सही नहीं है. कई वाहनों में केवल चालक या खलासी ही रहते हैं. कई वाहन ओवरलोड पाये जाते हैं. इन सभी कारणों से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर चालक के साथ ट्रांसपोर्टर के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें : स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने उच्चस्तरीय बैठक में कहा- विभाग समय पर अपने जवाब रखें तैयार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3